Advertisement
10 July 2021

पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में केजरीवाल का पुराना दाव, कहा- क्या फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?

file photo

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली का राग अलाप दिया है। रविवार को सीएम केजरीवाल पड़ेसी राज्य उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। उससे पहले उन्होंने ट्विटर कर उत्तराखंड वासियों से पूछा है कि उन्हें फ्री बिजली मिलनी चाहिए या नहीं? सीएम केजरीवाल फ्री बिजली के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। जिसका उत्तर देते हुए उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनपर निशाना साधा है।

सीएम केजरीवाल ने पूछा है, उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनका(अरविंद केजरीवाल) मुद्दा केवल चुनाव का हो सकता है, उत्तराखंड की जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है, हम वो करेंगे। हम केवल चुनाव को ध्यान में रख कर काम नहीं कर रहे हैं।

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल सुबह 11 बजे उत्तराखंड पहुंचेगे। इसके साथ ही वह बिजली के मुद्दे को केंद्रित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। केजरीवाल का बिजली के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरने यह पहली बार नहीं है इससे भी पहले पंजाब में भी उन्होंने फ्री बिजली देने का ऐलान किया था। हालांकि वह अपने बयान में घिर गए थे जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी।

ये भी पढ़ें- पंजाब में अब केजरीवाल का दिल्ली खेला: किया ऐलान, "सत्ता में आने पर देंगे मुफ़्त बिजली, ये गारंटी है कैप्टन का वादा नहीं"

उस वक्त केजरीवाल ने कहा था कि यह ‘केजरीवाल की गारंटी है कोई कैप्टन के वायदे नहीं’। अपनी पहली घोषणा में उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इससे पंजाब के 80% परिवारों का बिल जीरो होगा जिससे उनको बहुत राहत मिलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पुष्कर सिंह धामी, फ़्री बिजली, केजरीवाल का उत्तरखंड दौरा, विधानसभा चुनाव, Chief Minister Arvind Kejriwal, Pushkar Singh Dhami, Free electricity, Kejriwal's visit to Uttarakhand, Assembly elections
OUTLOOK 10 July, 2021
Advertisement