Advertisement
19 August 2019

शाह फैसल ने हिरासत के खिलाफ दायर की याचिका, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

File Photo

पूर्व नौकरशाह और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के संस्थापक शाह फैसल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कॉरपस) याचिका दाखिल कर हाल ही में खुद को दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने को चुनौती दी है। इस याचिका पर कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त तय की है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2011 बैच के टॉपर शाह फैसल को पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। बताया गया कि वह तुर्की की राजधानी इस्तांबुल जाने की कोशिश में थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया। फैसल को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। उन्हें श्रीनगर ले जाकर नजरबंद किया गया है।

लोगों के पास कठपुतली या अलगाववादी बनने का रास्ता है: फैसल

Advertisement

शाह फैसल ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करने को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों के पास दो ही रास्ते हैं, वे या तो कठपुतली बनें या अलगाववादी। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। फैसल ने ट्वीट कर कहा था कि राजनीतिक अधिकारों को फिर से पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है।

घाटी में 80 लाख बंदी की तरह रह रहे हैं

कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद फैसल ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि घाटी में लगातार पुलिस की कार्रवाई से करीब 80 लाख लोग बंदी के समान रहने को मजबूर हैं। इस तरह के हालात राज्य में पहले कभी नहीं थे। जीरो ब्रिज से एयरपोर्ट तक कुछ ही वाहन दिख रहे हैं। अन्य जगहें पूरी तरह बंद हैं। मरीजों को छोड़कर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shah Faesal, habeas corpus, Delhi High Court
OUTLOOK 19 August, 2019
Advertisement