30 March 2015
कैसे चलेगा नीति आयोग
लेकिन नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बने अरविन्द पनगढिय़ा का ध्यान अभी आयोग के कामकाज पर कम अपने शोध पर ज्यादा है। बताया जा रहा है कि पनगढिय़ा ने आयोग के कामकाज से छुट्टी लेकर फिलहाल अपने शोध पर ध्यान दे रहे हैं। अब सवाल यह है कि जब आयोग के उपाध्यक्ष ही नहीं है तो अन्य सदस्यों ने भी सोचा कि वह मौका क्यों चूके। इसलिए वह भी आयोग के कामकाज पर ध्यान देने की बजाय अपने ही काम करने में व्यस्त है। अब कैसे बनेगी नीतियां लगता है सबकुछ बाद में तय होगा।