Advertisement
12 November 2020

बिहार विधान परिषद की 8 सीट के लिए मतगणना जारी, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से जारी है ।


        राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी स्नातक निर्वाचन के अलावा पटना, दरभंगा, तिरहुत एवं सारण शिक्षक निर्वाचन के लिए सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम शुरू हो गया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम दोपहर तक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का नतीजा रात तक आने की संभावना है । इन सीटों पर 22 अक्तूबर को मतदान हुआ था।


        गौरतलब है कि पटना स्नातक, दरभंगा स्नातक, तिरहुत स्नातक और कोसी स्नातक क्षेत्र के लिए कुल 59 प्रत्याशी है । इनमें 58 पुरुष और एक महिला प्रत्याशी हैं। इन चार सीटों के लिए चार लाख सात हजार 889 मतदाताओं में से 48.5 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया है । इसी तरह पटना शिक्षक, दरभंगा शिक्षक, तिरहुत शिक्षक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 43 प्रत्याशी है । इनमें 40 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी हैं । इन चार सीटों के लिए 40 हजार 415 मतदाता में से  72.50 प्रतिशत ने वोट डाले हैं ।

Advertisement


        पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नीरज कुमार, दरभंगा स्नातक क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी, तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर और कोसी स्नातक से डॉ. एन. के. यादव, पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. मदन मोहन झा, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार पांडे का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो गया था। इन रिक्त सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को कोविड-19 के कारण चुनाव आयोग ने तीन अप्रैल को टाल दिया था ।


बिहार विधान परिषद की 8 सीट के लिए मतगणना जारी, 22 अक्तूबर को हुआ था मतदान

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ballot counting, 8 seats, Bihar Legislative Council, Bihar vidhan parishad, बिहार विधान परिषद चुनाव, मतगणना, पटना, दरभंगा, तिरहुत, कोसी, स्नातक निर्वाचन, सारण, शिक्षक निर्वाचन
OUTLOOK 12 November, 2020
Advertisement