Advertisement
23 September 2021

अब आर-पार के मूड में कैप्टन अमरिंदर, बनाएंगे अलग पार्टी या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ थामेंगे बीजेपी का 'कमल'?

File Photo

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पंजाब की राजनीति में अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर के जिस तरह से सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि राज्य में आने वाले वक्त में कुछ बड़ा होने वाला है।

ये भी पढ़ें- "राहुल और प्रियंका गांधी बच्चे हैं, कोई अनुभव नहीं"- पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर, कहा- सिद्धू को जीतने नहीं देंगे

ये भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में सस्पेंस बरकरार, अब इस दिग्गज नेता ने खड़ी की दिक्कतें, क्या सुलझा पाएंगे प्रियंका-राहुल?

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार रवीन ठुकराल ने बुधवार को एक के बाद एक- कई ट्वीट किए। इस ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाले से लिखा गया कि, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बच्चे हैं। राहुल और प्रियंका मेरे बच्चों की तरह हैं…यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था। मुझे चोट लगी है। गांधी भाई-बहन अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे हैं।"

जिस तरह से कैप्टन अमरिंदर अब आरपार के मूड में नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ माहौल खड़ा करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर हमलावर हैं उससे ऐसा लग रहा है कि आगे की राह कांग्रेस के लिए आसान नहीं है।

कई तरह की खबरों की अटकलें लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं या किसी दूसरे दल का दामन थाम सकते हैं। क्योंकि, इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि "भविष्य की राजनीति के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।"

कैप्टन अमरिंदर के पार्टी के खिलाफ सख्त लहजे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "उम्मीद है कि अमरिंदर पार्टी को नुकसान उठाने वाला कदम नहीं उठाएंगे।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Capitan Amrinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Congress, Punjab, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi
OUTLOOK 23 September, 2021
Advertisement