Advertisement
28 January 2018

चिदंबरम ने किया मोदी पर कटाक्ष, कहा- अगर पकौड़े बेचना ‘जॉब’ तो भीख मांगना भी ‘रोजगार’

हाल ही में रोजगार पर प्रधानमंत्री के दिए बयान ने सियासत तेज कर दी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर नए रोजगार पैदा करने के वादे पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगया है।

पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, “यदि पकौड़े बेचना भी नौकरी है तो प्रधानमंत्री के इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी नौकरी है। फिर तो जीवनयापन के लिए गरीब और बेसहारा लोगों को भी नौकरीपेशा माना जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों जी टीवी के इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई किसी दफ्तर के नीचे पकौड़े भी बेचता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाए? मोदी के इस बयान पर बवाल तेज हो गया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chidambaram, attacked, Modi, selling pakodas, 'job', begging, employment
OUTLOOK 28 January, 2018
Advertisement