"अध्यक्ष न होना दुर्भाग्य, बुलाई जाए CWC की बैठक", अपनी ही पार्टी के खिलाफ भड़के सिब्बल, कांग्रेस को दिखाया आइना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने फिर से पार्टी को आइना दिखाया है। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें...
इसे भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- पंजाब: प्रदेश अध्यक्ष पद से अचनाक इस्तीफा देने के एक दिन बाद सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों हैं नाराज
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को मंथन करने की जरूरत है कि आखिर पार्टी में हो क्या रहा है? जो लोग कभी इनके खास थे वहीं क्यों कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।
वहीं, अब सिद्धू ने अपनी नाराजगी को स्पष्ट किया है और बताया है कि उन्हें दरअसल में चन्नी सरकार द्वारा लिये गए फैसले से दिक्कतें हैं। बुधवार को सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), महाधिवक्ता और "दागी" नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा खड़े रहेंगे।
मंगलवार को सिद्धू के साथ ही राज्य में मंत्री रजिया सुल्ताना, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा, गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) और गुलजार इंदर चहल ने पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से लगातार पार्टी के भीतर संकट बरकरार है।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की अटकलें हैं। उन्होंने सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद कहा कि, मैंने कहा था कि ये स्थिर आदमी नहीं है। अब उन्होंने ये भी कहा है कि नवजोत दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।