Advertisement
29 September 2021

"अध्यक्ष न होना दुर्भाग्य, बुलाई जाए CWC की बैठक", अपनी ही पार्टी के खिलाफ भड़के सिब्बल, कांग्रेस को दिखाया आइना

PTI

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने फिर से पार्टी को आइना दिखाया है। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें...

इसे भी पढ़ें...

Advertisement

ये भी पढ़ें- पंजाब: प्रदेश अध्यक्ष पद से अचनाक इस्तीफा देने के एक दिन बाद सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों हैं नाराज

उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि जल्द पंजाब में नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। सिब्बल ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूयसी) की बैठक बुलाने की भी मांग की है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाया जाना जरूरी है। 

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को मंथन करने की जरूरत है कि आखिर पार्टी में हो क्या रहा है? जो लोग कभी इनके खास थे वहीं क्यों कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।

वहीं, अब सिद्धू ने अपनी नाराजगी को स्पष्ट किया है और बताया है कि उन्हें दरअसल में चन्नी सरकार द्वारा लिये गए फैसले से दिक्कतें हैं। बुधवार को सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), महाधिवक्ता और "दागी" नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा खड़े रहेंगे।

मंगलवार को सिद्धू के साथ ही राज्य में मंत्री रजिया सुल्ताना, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा, गौतम सेठ ने पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) और गुलजार इंदर चहल ने पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से लगातार पार्टी के भीतर संकट बरकरार है।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने की अटकलें हैं। उन्होंने सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद कहा कि, मैंने कहा था कि ये स्थिर आदमी नहीं है। अब उन्होंने ये भी कहा है कि नवजोत दूसरी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Navjot Singh Sidhu, Kapil Sibal, Congress, Capitan Amrinder Singh, Navjot Singh Sidhu, चरणजीत सिंह चन्नी, कपिल सिब्बल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, Punjab
OUTLOOK 29 September, 2021
Advertisement