Advertisement
01 August 2020

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण का किया स्वागत, 5 अगस्त को है 'भूमि पूजन' समारोह

PTI

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर 'भूमि पूजन' समारोह होने जा रहा है। बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण का विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी स्वागत किया है। शनिवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, “मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।“ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 17 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए ये बाते कही है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर 'भूमि-पूजन' में बाबरी विध्वंस मामले के सभी 32 आरोपियों को आमंत्रित और सम्मानित किया जाना चाहिए: हिंदू धर्म सेना

वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुहूर्त को लेकर तंज कसा। ट्वीट करते हुए सिंह ने कहा, “रही बात मुहूर्त की, तो इस देश में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हिन्दू ऐसे होंगे जो मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया आदि धार्मिक विज्ञान को मानते हैं। मैं तटस्थ हूँ इस बात पर कि 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नही है ये सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं से खिलवाड़ है।“

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भूमि पूजन को संपन्न कराना चाहती है सरकार: योगी आदित्यनाथ

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kamal Nath, Ram Temple, Ayodhya, Digvijaya Singh, राम मंदिर, भूमि पूजन
OUTLOOK 01 August, 2020
Advertisement