Advertisement
03 August 2016

आरएसएस-भाजपा का सर्वे, अगर आज गुजरात में हुए चुनाव तो मिलेगी महज 60-65 सीटें

google

आरएसएस और भाजपा ने राज्य में दलित आंदोलन के बाद यह सर्वेक्षण करवाया। सर्वे के लिए संघ प्रचारकों ने लोगों से सरकार की पंसद पर जानकारी ली। सर्वे में यह भी सामने आया है कि ऊना की घटना के बाद दलितों ने भाजपा से किनारा कर लिया है।

उल्‍लेखनीय है कि इसी सर्वे के बाद आनंदीबेन ने इस्‍तीफा दिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आरएसएस ने यह सर्वे दिखाकर ही गुजरात की पहली महिला सीएम को इस्तीफा देने के लिए तैयार किया, और उन्होंने सोमवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

'अहमदाबाद मिरर' के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि पाटीदार आरक्षण और दलित आंदोलन की वजह से पार्टी की छवि को इतना नुकसान पहुंचा है कि 2017 के चुनावों में भाजपा का राज्‍य की 18 सीटों पर भारी अंतर से चुनाव हारना तय है। सर्वे यह भी कहता है कि राज्य के आदिवासी भी अब सरकारी नौकरियों और भूमि आवंटन की प्रक्रिया में हिस्सेदारी की मांग लेकर आंदोलन कर सकते हैं। 

Advertisement

हालांकि आरएसएस ने ऐसे किसी भी सर्वे की बात से इनकार किया है और कहा है कि भाजपा खुद ऐसे सर्वे करवा सकती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, गुजरात, अमित शाह, आनंदी बेन, आरएसएस, भाजपा, सर्वे, bjp, congress, anandi ben, gujrat, amit shah, rss, survey, election
OUTLOOK 03 August, 2016
Advertisement