Advertisement
14 December 2015

पंजाब: दलितों के हाथ-पांव काटने पर संसद में हंगामा

 

समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। भीम टांक के परिवार और वाल्मीकि समाज ने रविवार को शहर में बंद करवाया और जिस अस्पताल में शव रखा गया है वहां विरोध प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज फार्म हाउस के मालिक सहित कई अन्य लोगों पर हत्या और हत्या की साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है।

 

Advertisement

इस घटना पर एनडीए घिरती जा रही है। संसद में इस मुद्दे को लेकर हंगामा जारी रहा। इस बीच सरकार ने मामले को अमानवीय बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, अबोहर, फाजिल्का, दलित, अकाली दल, संसद
OUTLOOK 14 December, 2015
Advertisement