पंजाबःपानी के मुद्दे पर कांग्रेस की यात्रा
पंजाब में पानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक तीर से दो निशाने साधेगी। पहला अकाली दल और दूसरा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर। कांग्रेस पार्टी अगले हफ्ते से पंजाब के अबोहर के गांव गुमजाल से यात्रा शुरू करने जा रही है। इसमें अबोहर, मलोट, गिदड़बाहा, बठिंडा, मानसा और संगरूर जिलों के गांवों में जाकर लोगों को एकजुट किया जाएगा। विपक्ष के पूर्व नेता सुनील जाखड़ ने इस यात्रा को शुरू करने की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि अभी तारीख फाइनल नहीं है। संभव है, अगले शनिवार से यह शुरू होगी। उन्होंने बताया, पूरा एक महीना लोगों को एकजुट करने के बाद बैसाखी पर बड़ा प्रदर्शन करने का प्रोग्राम है, पूरा प्रोग्राम एक दो दिनों में तय करके ही बताया जाएगा।