Advertisement

अबोहर हत्याकांड: अमित डोडा का समर्पण, मुख्य आरोपी फरार

पंजाब के अबोहर में पिछले हफ्ते दो युवकों के हाथ-पैर काटे जाने के मामले में एक आरोपी अमित डोडा ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है, हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी और अमित का चाचा शिवलाल डोडा अब भी फरार है। शिवलाल डोडा शराब कारोबारी और अकाली दल का नेता है।
अबोहर हत्याकांड: अमित डोडा का समर्पण, मुख्य आरोपी फरार

पंजाब पुलिस ने शनिवार, 19 दिसंबर को शिवलाल डोडा और उसके भतीजे अमित डोडा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। इन दोनों पर 27 साल के दलित युवक भीम सेन की हत्या में शामिल होने का आरोप है। फिरोजपुर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अमर सिंह चहल ने बताया, अमित डोडा ने बीती रात यहां पुलिस अधीक्षक मुख्यालय में समर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले का मुख्य आरोपी शिवालाल डोडा को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। चहल ने जानकारी दी कि शिवलाल को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं

 

पिछले शनिवार को पंजाब के सत्तारूढ़ अकाली दल के नेता शिवलाल डोडा के फार्म हाउस पर दो युवकों, भीम टांक और गुरजंत सिंह के हाथ-पांव काट दिए गए थे। दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के क्रम में भीम टांक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वहीं दूसरा, गुरजंत सिंह अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

 

उधर इस पूरे मामले पर सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। पंजाब में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पुलिस पर इस मामले में नरमी अख्तियार करने का आरोप लगाया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले हफ्ते इस मामले को राज्यसभा में भी उठाया गया था। कांग्रेस ने सदन में मामले को उठाते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी।   

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad