Advertisement

पंजाब: दलितों के हाथ-पांव काटने पर संसद में हंगामा

पंजाब के अबोहर में दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद एक गुट के दो लोगों के हाथ-पांव काट दिए गए। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। समाचार है कि जिन दो लोगों के हाथ-पांव काटे गए हैं उनमें से एक की मौत हो गई है। दोनों पीड़ित वाल्मीकि समुदाय से हैं।
पंजाब: दलितों के हाथ-पांव काटने पर संसद में हंगामा

अबोहर के एक व्यवसायी और अकाली दल के नेता शिव लाल डोडा के फार्म हॉउस पर घटी। वाल्मीकि समुदाय इस मामले में डोडा और उसके भतीजे पर आरोप लगा रहे हैं। फार्म हाउस पर दो दलितों के हाथ और पैर काट दिए गए जिसके बाद भीम टांक नामक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति गुरजंट सिंह का अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

 

समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। भीम टांक के परिवार और वाल्मीकि समाज ने रविवार को शहर में बंद करवाया और जिस अस्पताल में शव रखा गया है वहां विरोध प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज फार्म हाउस के मालिक सहित कई अन्य लोगों पर हत्या और हत्या की साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है।

 

इस घटना पर एनडीए घिरती जा रही है। संसद में इस मुद्दे को लेकर हंगामा जारी रहा। इस बीच सरकार ने मामले को अमानवीय बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad