Advertisement
14 August 2015

राकांपा की नाराजगी का लाभ उठाने की फिराक में पप्पू यादव

जितेंद्र गुप्ता

जदयू, राजद और कांग्रेस ने राज्य की 243 सीटों में से राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए केवल तीन सीटें छोड़ी। जिससे नाराज होकर राकांपा ने इस गठबंधन में शामिल होने का फैसला छोड़ दिया। राकांपा नेता तारिक अनवर का कहना है कि कम से कम बारह सीटें चाहिए तभी गठबंधन संभव है। राकांपा की नाराजगी को देखते हुए मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव चाह रहे हैं कि उनकी जन अधिकार पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़े।

इस बीच पप्पू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। गुरुवार को भी पप्पू ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात के बारे में पप्पू का कहना है कि कोसी इलाके में विकास को लेकर चर्चा हुई। लेकिन सूत्र बताते हैं कि पप्पू किसी न किसी रूप में भाजपा से जुड़ना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि कोसी क्षेत्र की कुछ सीटों पर भाजपा या तो प्रत्याशी न उतारे या फिर पप्पू की पसंद के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए। दूसरी तरफ पप्पू चाहते हैं कि अगर राकांपा के साथ गठबंधन हो गया तो कोसी और कटिहार क्षेत्र में दोनों को फायदा हो सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, राकांपा, पप्पू यादव, नरेंद्र मोदी, तारिक अनवर, कोसी, koshi, bihar, pappu yadav, tariq anwar, narendra modi
OUTLOOK 14 August, 2015
Advertisement