राजद में सियासी घमासानः तेज प्रताप ने जगदानंद को 'शिशुपाल' तो संजय यादव को बताया 'दुर्योधन', तेजस्वी के दिल्ली जाने पर उठाए सवाल
आरजेडी में जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार खुलकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।। तेजप्रताप यादव ने अपने 'अर्जुन' तेजस्वी के साथ साथ उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शिशुपाल और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को दुर्योधन बता दिया।
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की 'हरकत' से तेजस्वी नाराज! तेज प्रताप को अनुशासन में रहने की नसीहत, माता-पिता के संस्कार दिलाए याद
दिल्ली चले जाने पर भड़के तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि तेजस्वी यादव फिर ऐसे समय बिहार छोड़कर गए हैं, जब राज्य की जनता बाढ़ से डूब रही है। तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष का फर्ज निभाना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं निभा पा रहे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सलाह देने वाले गलत लोग हैं। उनके सलाहकार संजय यादव ही तेजस्वी को बरगला कर दिल्ली ले गए हैं।
इस दौरान तेज प्रताप ने संजय यादव पर दिल्ली में मॉल बनवाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संजय यादव ने पूरी पार्टी को बदनाम कर दिया है। संजय यादव के कारनामों से पार्टी का हर नेता अवगत है। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम अचानक दिल्ली रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने कहा कि भाई हों या कोई और, पार्टी में अनुशासन में रहना होगा। तेजस्वी ने कहा कि तेजप्रताप मेरे बड़े भाई हैं तो वो अलग बात है। हम लोगों को माता-पिता ने ये संस्कार दिया है कि बड़ों की इज्जत करो, सम्मान करो।