Advertisement
15 May 2015

हॉकी टीम का तैयारी शिविर कल से

पीटीआई

तैयारी शिविर नौ जून तक चलेगा जबकि हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल का आयोजन बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से पांच जुलाई तक किया जाएगा।

शुरुआत में शिविर में 48 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे लेकिन एक हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद इसमें सिर्फ 33 खिलाडि़यों शिरकत करेंगे। हाल में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा गोलकीपर आकाश चिक्ते के अलावा गोलकीपर अर्पित चौधरी और अभिनव पांडे जैसे खिलाडि़यों को भी संभावित खिलाडि़यों की सूची में जगह मिली है।

शिविर का हिस्सा बने नए खिलाडि़यों के संदर्भ में हॉकी इंडिया के मैनेजर रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा, यह अच्छा है कि नए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिल रहा है। संभावित खिलाडि़यों की सूची में शामिल प्रत्येक नए खिलाड़ी को हॉकी इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Antworp, FIH, Akash Chikte, Arpit Chaudhary, Abhinav Panday, Rollet Oltmans
OUTLOOK 15 May, 2015
Advertisement