चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरूआती मैच में भारत के ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी से 3-3 से खेलने से कोच रोलैंट ओल्टमैंस संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों को इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। भारत ने हूटर बजने से तीन मिनट पहले एक गोल गंवाया जिससे जर्मनी शर्मसार होने से बच गया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम एंटवर्प में होने वाली एफआईएच हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल की तैयारी 16 मई से यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में करेगी। शिविर में 48 संभावित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।