Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी: जर्मनी से बराबरी पर ओल्टमैंस बोले, प्रदर्शन और अच्‍छा हो

चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरूआती मैच में भारत के ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी से 3-3 से खेलने से कोच रोलैंट ओल्टमैंस संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों को इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। भारत ने हूटर बजने से तीन मिनट पहले एक गोल गंवाया जिससे जर्मनी शर्मसार होने से बच गया।
चैम्पियंस ट्रॉफी: जर्मनी से बराबरी पर ओल्टमैंस बोले, प्रदर्शन और अच्‍छा हो

ओल्टमैंस ने कहा, हमने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन इन सभी का पूरा फायदा नहीं उठा सके। हम तीन गोल से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा, हमारा प्रदर्शन ठीक था, लेकिन मैं पूरी तरह से प्रभावित नहीं हूं। हमें आगामी मैचों में इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ओल्टमैंस ने कहा, तीसरे क्वार्टर में 3-1 से बढ़त के बाद हमारे पास कुछ मौके थे, जिससे हम चौथा गोल कर सकते थे। लेकिन हम मौकों का फायदा नहीं उठा सके। हम इसमें 4-3 से जीत सकते थे या इसी अंतर से हार सकते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad