Advertisement

हॉकी टीम का तैयारी शिविर कल से

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एंटवर्प में होने वाली एफआईएच हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल की तैयारी 16 मई से यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में करेगी। शिविर में 48 संभावित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
हॉकी टीम का तैयारी शिविर कल से

तैयारी शिविर नौ जून तक चलेगा जबकि हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल का आयोजन बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से पांच जुलाई तक किया जाएगा।

शुरुआत में शिविर में 48 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे लेकिन एक हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद इसमें सिर्फ 33 खिलाडि़यों शिरकत करेंगे। हाल में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा गोलकीपर आकाश चिक्ते के अलावा गोलकीपर अर्पित चौधरी और अभिनव पांडे जैसे खिलाडि़यों को भी संभावित खिलाडि़यों की सूची में जगह मिली है।

शिविर का हिस्सा बने नए खिलाडि़यों के संदर्भ में हॉकी इंडिया के मैनेजर रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा, यह अच्छा है कि नए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिल रहा है। संभावित खिलाडि़यों की सूची में शामिल प्रत्येक नए खिलाड़ी को हॉकी इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad