Advertisement
02 June 2016

मुक्केबाज देवेंद्रो और विकास को मिल पायेगा ओलंपिक टिकट!

google

भारत इस टूर्नामेंट के 56 किग्रा वर्ग में किसी भी मुक्केबाज को नहीं उतारेगा क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा मार्च में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। शिव ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं। विश्व क्वालीफायर भारतीय मुक्केबाजों के पास अगस्त में होने वाले रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका है।

लाइटफ्लाई और फ्लाईवेट वर्ग में सिर्फ स्वर्ण और रजत पदक विजेता ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे जबकि बाकी आठ वजन वर्ग में शीर्ष पांच को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। जुलाई में होने वाली अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता उन मुक्केबाजों के लिए होगी जो अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की विश्व मुक्केबाजी सीरीज और एआईबीए प्रो मुक्केबाजी लीग में हिस्सा ले रहे हैं। ये दोनों सेमी प्रोफेशनल लीग हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुक्‍केबाजी, एशियाई खेल, आेलंपिक, राष्‍ट्रमंडल खेल, विकास कृष्ण, एल देवेद्रों सिंह, boxing, olympic, asiad games, commonwealth games, vikas krishn, dewendro
OUTLOOK 02 June, 2016
Advertisement