Advertisement
19 August 2016

नरसिंह का ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, चार साल का प्रतिबंध

google

खेल पंचाट ने चार घंटे तक चली सुनवाई के बाद जारी बयान में कहा, संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि अपील स्वीकार कर ली गई है और नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है और अगर उस पर पहले अस्थायी निलंबन लगाया गया था तो वह अवधि इसमें से कम कर दी जायेगी। इसमें कहा गया, इसके अलावा 25 जून 2016 से लेकर अब तक नरसिंह के सभी प्रतिस्पर्धाओं में नतीजे खारिज हो जायेंगे और उनके पदक, अंक , पुरस्कार वापिस ले लिये जायेंगे। खेल पंचाट की पेनल यह मानने को तैयार नहीं है कि वह साजिश का शिकार हुआ है। इसके कोई सबूत नहीं है कि उसकी कोई गलती नहीं थी और डोपिंग निरोधक नियम उसने जान बूभुाकर नहीं तोड़े। इसीलिये पेनल ने उस पर चार साल का प्रतिबंध लगाया।

इसके साथ ही नरसिंह के रियो ओलंपिक के सफर की विवादों से भी दुखद दास्तान का अंत हो गया। नरसिंह का नाम ओलंपिक कार्यक्रम में था और उसे क्वालीफिकेशन दौर में फ्रांस के जेलिमखान खादजिएव से खेलना था लेकिन खेल पंचाट के फैसले ने उसकी सारी उम्मीदें तोड़ दी। नरसिंह पूरे समय कहते रहे कि उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ साजिश करके उनके खाने या पीने में कुछ मिला दिया था। खेल पंचाट ने कहा, वाडा ने भारत के नाडा के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट के तदर्थ विभाग में आपात याचिका दायर की थी। नरसिंह 25 जून और पंाच जुलाई को दो डोप टेस्ट में नाकाम रहे। उसने कहा कि वह साजिश का शिकार हुआ है। वाडा ने अनुरोध किया कि उस पर चार साल का प्रतिबंध लगाया जाये।

पिछले साल लास वेगास में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक जीतकर कोटा हासिल करने वाले नरसिंह का रियो तक का सफर कठिनाई से भरा रहा। उन्हें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर तरजीह देकर चुना गया था। सुशील ने नरसिंह को दिल्ली उच्च न्यायालय में घसीटा और कानूनी लड़ाई के बाद फैसला नरसिंह के पक्ष में गया।

Advertisement

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरसिंह जून में डोप टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन के दोषी पाये गए थे। सोनीपत स्थित साइ सेंटर में उनके रूममेट भी डोप टेस्ट में नाकाम रहे लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ ने नरसिंह का यह कहकर साथ दिया कि वह साजिश का शिकार हुआ है। ओलंपिक से कुछ दिन पहले उसे नाडा ने क्लीन चिट दी और कहा कि वह साजिश का शिकार हुआ है। वाडा ने हालांकि इस फैसले को खेल पंचाट में चुनौती दी थी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, आेलंपिक, कुश्‍ती, पहलवान, नरसिंह यादव, वाडा, नाडा, डोप टेस्‍ट, dope test, narsingh yadav, wrestler, india, olympic, wada, nada
OUTLOOK 19 August, 2016
Advertisement