Advertisement
11 June 2016

आेलंपिक में माननेनी नहीं पेस होंगे जोड़ीदार, एआईटीए ने बोपन्‍ना का आग्रह ठुकराया

google

उम्मीदों के अनुरूप एआईटीए ने बोपन्ना का मायनेनी को उनका जोड़ीदार बनाने का आग्रह ठुकरा दिया। एआईटीए ने कहा कि भारत की रियो ओलंपिक में पदक की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद को देखते हुए उन्हें पेस के साथ जोड़ीदार बनाया गया है, जिन्होंने इस महीने के शुरू में फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीता है। खन्ना ने कहा, बोपन्ना ने चयनसमिति को इस बात के कारण भी बताये थे कि उन्हें ऐेसा क्यों लगता है कि साकेत बेहतर युगल जोड़ीदार होंगे। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। खन्ना ने कहा, बोपन्ना ने कल एआईटीए को पत्र लिखा था। लिएंडर और रोहन चार बार डेविस कप में एक साथ खेल चुके हैं और उनका रिकार्ड 2 - 2 का रहा है।

उन्होंने कहा, समिति ने भारतीय टेनिस के लिये ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद का फैसला किया है जो लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना होंगे।खन्ना ने फिर बोपन्ना और सानिया की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग में पदक की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद करार दिया।उन्होंने कहा, समिति ने रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को मिश्रित युगल स्पर्धा में नामांकित करने का फैसला किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लिएंडर पेस, रोहन बोपन्‍ना, आेलंपिक, एआईटीए, युुगल स्‍पर्धा, टेनिस, leander paes, olympic, rohan bopanna, aita, doubles
OUTLOOK 11 June, 2016
Advertisement