Advertisement
24 June 2016

ओलंपिक में जगह बनाने के बाद चोटिल विकास को मिला कांस्य

गूगल

विकास गुरुवार को  कोरिया के ली डोंगयुन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गये थे। भारतीय मुक्केबाज ने 3-0 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था।     लेकिन चोट के कारण उनके माथे पर टांके लगे हैं जिसके कारण उन्हें तुर्कमेनिस्तान के अचिलोव अर्सलानबेक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा। भारतीय टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, विकास कृष्ण आज रिंग पर नहीं उतर सकता क्योंकि प्रतियोगिता के चिकित्सकों ने सुबह उनकी जांच के बाद उन्हें अनफिट करार दिया। उनकी आंख के ऊपर का हिस्सा कट गया था और उसमें टांके लगे हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर ओलंपिक टिकट हासिल किया। मनोज का सामना यूरोपीय चैंपियन ब्रिटिश मुक्केबाज पैट मैककोरमैक से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) भी शुक्रवार को रिंग पर उतरेंगे। उन्हें ओलंपिक में सीट पक्की करने के लिये सेमीफाइनल में स्पेन के कारमोना हर्डिया को हराना होगा। सुमित सांगवान (81 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में रूस के पीटर खामुकोव से हार गये थे। वह अब भी ओलंपिक सीट हासिल करने के दावेदार बने हुए हैं। यदि खामुकोव स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहते हैं तो सांगवान ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेंगे। अब तक तीन भारतीय रियो ओलंपिक खेलों में जगह बना पाये हैं। इनमें विकास और मनोज के अलावा शिव थापा (56 किग्रा) शामिल हैं जिन्होंने मार्च में एशियाई क्वालीफायर्स के जरिये ओलंपिक में अपनी सीट पक्की की थी।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओलंपिक, भारत, मुक्केबाज, विकास कृष्ण, एआईबीए, विश्व क्वालीफाईंग टूर्नामेंट, कांस्य पदक Olympic berth, Indian boxer, Vikas Krishan, bronze medal
OUTLOOK 24 June, 2016
Advertisement