Advertisement
15 September 2016

डेविस कप : भारतीय टीम स्पेन के धुरंधरों को क्‍या चुनौती दे पाएगी

google

विश्व ग्रुप प्ले आॅॅफ मुकाबला हालांकि भारत के एकल खिलाड़ी साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन के लिये अच्छा मौका होगा जिनके पास मिलाकर डेविस कप कैरियर के नाम पर केवल पांच मैच खेलने का अनुभव है। ये दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों के खिलाफ खुद की परीक्षा ही नहीं करना चाहेंगे बल्कि उनसे काफी कुछ सीखना भी चाहेंगे।

भारतीय टेनिस प्रशंसकों के लिये भी यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका होगा क्योंकि उन्हें इस दौरान 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल को प्रतिस्पर्धी मैच में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। यह खिलाड़ी हालांकि पिछले कुछ समय से जूझ रहा है लेकिन उन्हें कभी भी कमतर नहीं माना जा सकता।

दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी नडाल स्पेन के पांच में से चार डेविस कप खिताबी जीत :2004, 2008, 2009, 2011: में अहम भूमिका निभा चुके हैं और फेरर ने भी तीन खिताबों :2008, 2009, 2011: में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। स्पेन के इन चारों खिलाडि़यों - नडाल :16:, फेरर :18:, फेलिसियानो लोपेज :22: और मार्क लोपेज :09: -के पास कुल मिलाकर 65 डेविस कप मुकाबलों का अनुभव है।

Advertisement

भारत के एकल खिलाडि़यों को सिर्फ पांच मैचों का अनुभव है जिसमें से रामकुमार ने दो महीने पहले ही चंडीगढ़ में कोरिया के खिलाफ अपना डेविस कप आगाज किया है। सुमित नागल को अगर एक मैच मिलता है तो उनके लिये अच्छा होगा। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि 53 मैचों के अनुभवी लिएंडर पेस इन गैर अनुभवी खिलाडि़यों की बेहतरीन अगुवाई करें।

इन विश्व स्तरीय खिलाडि़यों के खिलाफ खेलते हुए हार मिलने पर कोई भी सवाल नहीं उठायेगा लेकिन जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी भिड़ते हैं और चुनौती देते हैं, उस पर निश्चित रूप से सभी की निगाहें लगी होंगी। जैसा कि पेस ने कहा है, गंवाने के लिये कुछ नहीं है, मायनेनी और रामकुमार को अपने मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

अठाईस वर्षीय मायनेनी अमेरिकी ओपन में एक मुकाबला खेलकर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी। उन्होंने अमेरिकी ओपन में अपने पहले राउंड में जिरी वेसेली के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डेविस कप, टेनिस, दिल्‍ली, राफेल नडाल, लिएंडर पेस, साकेत मेयनानी, स्‍पेन, spain, davis cup, nadal, paes, india, delhi
OUTLOOK 15 September, 2016
Advertisement