Advertisement
11 April 2015

शिखर सम्मेलन में ओबामा, कास्त्रो एक साथ दिखे

गूगल

पनामा सिटी के कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को आयोजित सम्मेलन में पनामा के राष्ट्रगान के समय ओबामा और कास्त्रो तीन पंक्तियों की कतार में दूसरी पंक्ति में खड़े हुए थे। उनके बीच में इक्वाडोर और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति थे।

ओबामा और कास्त्रो के एक ही कमरे में एक साथ मौजुदगी राजनयिक संबंधों की दिशा में एक नई शुरूआत का प्रतीक बन गया जो कि 1961 से टूटा है। यह पिछले 21 वर्षों के इतिहास में पहला मौका है जब क्यूबाई राष्ट्रपति इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं।

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अलग-अलग पहुंचे थे और दोनों मुस्कुराते दिखे। ओबामा और कास्त्रो एक बार पहले भी दिसम्बर 2013 में नेल्सन मंडेला के अंतिम संस्कार के दौरान आपस में हाथ मिलाया था।

Advertisement

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को दोनों नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हो सकती है। इससे पहले दोनों देशों के नेताओं की अंतिम मुलाकात क्यूबाई क्रांति से तीन साल पहले 1956 में हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिखर सम्मेलन, बराक ओबामा, राउल कास्त्रो, अमेरिका, क्यूबा, पनामा सिटी, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, नेल्सन मंडेला, दुनिया
OUTLOOK 11 April, 2015
Advertisement