Advertisement
07 October 2015

पाकिस्तान में चार पनडुब्बी बनाएगा चीन

गूगल

उन्होंने कहा कि समझौते का क्रियान्वयन वर्तमान पनडुब्बी संबंधी क्षमता बढ़ाएगा। मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि निर्माण कब शुरू होगा लेकिन कहा कि यह जल्द शुरू होगा। इस उद्देश्य के लिए कराची में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। मंत्री ने पनडुब्बी के प्रकार के बारे में भी कोई बात नहीं कही लेकिन अटकलें हैं कि समझौता एआईपी प्रणाली से लैस युआन श्रेणी टाइप 041 डीजल..इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के लिए हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, पाकिस्तान, रक्षा समझौता, पनडुब्बी, कराची, China, Pakistan, the defense agreement, submarine, Karachi
OUTLOOK 07 October, 2015
Advertisement