Advertisement
16 November 2015

पेरिस जनसंहार का जवाब, इस्‍लामिक स्‍टेट पर फ्रांस का हमला

AFP

शुक्रवार के आतंकी हमलों के बाद फ्रांस द्वारा बोले गए पहले हवाई हमलों में फ्रांसीसी युद्धक विमानों ने सीरिया में इस्लामी चरमपंथियों की वास्तविक राजधानी राका में मौजूद आईएस के ठिकानों पर बम बरसाए। फ्रांस के रक्षा मंत्राालय ने कहा कि इन हमलों में आईएस की एक कमांड पोस्ट, जिहादी नियुक्ति केंद्र, एक युद्धक सामग्री डिपो और आतंकी प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट कर दिया गया। इस अभियान को अमेरिकी बलों के साथ मिलकर दर्जन भर विमानों के जरिए अंजाम दिया गया। फ्रांस की ओर से ये हमले सीरिया के रक्का शहर पर किए गए हैं। रक्का आईएस आतंकियों के कब्जे में है। मिली जानकारी के अनुसार, यूएई और जॉर्डन से उड़ान भरने वाले फ्रांस के 10 विमानों ने रक्का पर 20 बम गिराए हैं।

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस के इतिहास के अब तक के इस सबसे भयावह हमले को युद्धक कृत्य करार दिया है और संकल्प लिया कि फ्रांस इस्लामिक स्टेट पर बिना किसी दया के जवाबी कार्रवाई करेगा। फ्रांस में आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के लिए आज एक मिनट का मौन रखकर शोक जताया जाना है, वहीं फ्रांसीसी पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की है जो बेल्जियम में भी वांछित है। एेसा संदेह है कि हमलों की योजना वहीं बनाई गई। फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि वे लोग एक खतरनाक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। यह संदिग्ध 26 वर्षीय सालह अब्देसलाम है, जो कि इस जनसंहार से जुड़े तीन भाइयों में से एक है। 

फ्रांस के गृह मंत्राी बर्नार्ड कजानेव ने अपने बेल्जियम के समकक्ष जेन जैंबन के साथ कल वार्ताओं के बाद कहा, हम जिहादियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पेरिस जनसंहार में हमलावरों के तीन समूह शामिल थे और उन्होंने एक या इससे अधिक हमलावरों के फरार होने की बात से भी इंकार नहीं किया।

Advertisement

 

शुक्रवार रात को बाहर बने कैफे और बाटाक्लां काॅन्सर्ट हाॅल में विस्फोटक जैकेट पहनकर आए बंदूकधारियों ने हमले बोल दिए थे। काॅन्सर्ट हाॅल में सबसे ज्यादा 89 लोग मारे गए थे। यहां ईगल्स आॅफ डेथ मेटल ग्रुप का एक कार्यक्रम चल रहा था। सात बंदूकधारी और आत्मघाती हमलावर मौके पर मारे गए थे। तीन हमलावरों ने फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम स्ताद द फ्रांस के बाहर खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था। स्टेडियम में फ्रांसीसी और जर्मन फुटबाॅल टीमों के बीच दोस्ताना मैच खेला जा रहा था।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फ्रांस, पेरिस, आतंकी हमला, आईएस, इस्‍लामिक स्‍टेट, सीरिया, बमबारी, नरसंहार
OUTLOOK 16 November, 2015
Advertisement