Advertisement
06 August 2020

बिना किसी बदलाव के रेपो रेट 4 फीसदी, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी दर नेगेटिव रहने का अनुमान: आरबीआई

File Photo

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा है कि  रेपो रेट में फिलहाल कोई कटौती नहीं होंगी। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 4 प्रतिशत है जबकि रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: 'कोविड-19 पिछले 100 साल का सबसे बड़ा स्वास्थ्य और आर्थिक संकट': आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

कोविड महामारी को देखते हुए आरबीआई ने यथास्थिति का विकल्प चुना है और ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। लेकिन, महामारी की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए आरबीआई ने भविष्य में और अधिक दरों में कटौती के संकेत दिए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी: आरबीआई

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में परिवर्तन न करने का निर्णय केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा लिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 22 मई को अपनी नीतिगत दर में संशोधन किया था।

आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी वृद्धि दर कम रहने का अनुमान है। वर्ष 2020-21 में वास्तविक जीडीपी दर नकारात्मक होने का अनुमान है।

वहीं, गवर्नर शक्तिकांत ने कहा कि परिवार पर कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें अब सोने के एवज में मूल्य का 90 फीसदी तक कर्ज दिया जाएगा। वर्तमान में ये कर्ज 75 फीसदी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Repo rate, 4 per cent, Governor Shaktikanta Das, रेपो रेट, शक्तिकांत दास, आरबीआई, गवर्नर
OUTLOOK 06 August, 2020
Advertisement