भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आरबीआई ने कोविड-19 महामारी की वजह से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के लिए एक मजबूत कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सीआईआई के एक कार्यक्रम में इंडिया इंक को दिए गए अपने संबोधन में कहा कि बुनियादी ढाँचे को विकसित करने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हाल के कृषि सुधारों ने नए अवसर खोले गए हैं। साथ ही दास ने कहा कि कृषि क्षेत्र एक उभरता हुआ क्षेत्र के रूप में सामने आ रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत को कृषि आय में निरंतर वृद्धि के लिए नीतियों की आवश्यकता है। फॉरेक्स रेट के संबंध में दास ने कहा कि आरबीआई के पास रुपए के लिए कोई निश्चित लक्ष्य नहीं है, लेकिन वो अनुचित अस्थिरता की निगरानी करेगा।