Advertisement
13 June 2016

उड़ता पंजाब को एक कट के साथ कोर्ट की मंजूरी, फिल्‍म देेश या राज्‍य के खिलाफ नहीं

google

जानकारी के अनुसार अदालत में सेंसर बोर्ड की तरफ से हाल ही में 13 कट्स के साथ जारी ए सर्टिफिकेट को लेकर दलील दी गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने महज एक कट के साथ फिल्‍म रिलीज करने के आदेश दिए हैं। इस एक कट में फिल्‍म के हीरो द्वारा सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने के सीन को हटाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा फिल्म में तीन डिसक्लेमर दिए जाएंगे, जिनमें कहा जाएगा कि फिल्म किसी भी तरह ड्रग्स को बढ़ावा नहीं देती है, फिल्म गालियों और अपशब्दों को बढ़ावा नहीं देती है और किसी राज्य को गलत ढंग से पेश करने का फिल्म का कोई इरादा नहीं है।

सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में कुल 89 कट लगाए थे और फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी थी। जिसके विरोध में फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। हालांकि रविवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने दावा किया कि फिल्म को 13 कट के बाद 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेंसर बोर्ड, अनुराग कश्‍यप, उड़ता पंजाब, हाई कोर्ट, पहलाज निहलानी, udta punjab, pehlaj nihlani, sensor board, anurag kashyap, high court
OUTLOOK 13 June, 2016
Advertisement