उड़ता पंजाब को एक कट के साथ कोर्ट की मंजूरी, फिल्म देेश या राज्य के खिलाफ नहीं
जानकारी के अनुसार अदालत में सेंसर बोर्ड की तरफ से हाल ही में 13 कट्स के साथ जारी ए सर्टिफिकेट को लेकर दलील दी गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने महज एक कट के साथ फिल्म रिलीज करने के आदेश दिए हैं। इस एक कट में फिल्म के हीरो द्वारा सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने के सीन को हटाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा फिल्म में तीन डिसक्लेमर दिए जाएंगे, जिनमें कहा जाएगा कि फिल्म किसी भी तरह ड्रग्स को बढ़ावा नहीं देती है, फिल्म गालियों और अपशब्दों को बढ़ावा नहीं देती है और किसी राज्य को गलत ढंग से पेश करने का फिल्म का कोई इरादा नहीं है।
सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में कुल 89 कट लगाए थे और फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी थी। जिसके विरोध में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। हालांकि रविवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने दावा किया कि फिल्म को 13 कट के बाद 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है।