गोमूत्र से शुद्धिकरण को लेकर दादरी पर राजनीति
अब खबर यह है कि बिसाहड़ा गांव का शुद्धिकरण किया जाएगा। दरअसल गांव के मंदिर की नई पुजारिन का कहना है कि दो महीने पहले गांव में जो कुछ भी हुआ है उससे गांव की फिजा अशुद्ध हो गई है। ऐसे में शुद्धिकरण की जरूरत है। पुजारिन हरसिद्धि गिरी ने कहा है कि गांव के बाहर के मंदिर से पैदल यात्रा करते हुए पूरे गांव में गौमूत्र और गंगा जल से छिड़काव करते हुए जिस मंदिर से अखलाक के घर गोमांक होने का ऐलान किया गया था उस मंदिर तक छिड़काव किया जायेगा। हरसिद्धि गिरी के अनुसार शुद्धिकरण के बाद सामाजिक सौहार्द कायम करने के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें समाज के सभी लोग भाग लेंगे।
क्या था मामला
गौरतलब है कि बिसाहड़ा गांव में सितंबर, 2015 को बकरीद के बाद फ्रिज में गोमांस रखे होने की अफवाह से भड़की भीड़ ने अखलाक नामक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे और उसके परिजन को मारापीटा था। इसमें अखलाक की मौत हो गई थी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना ने देश की राजनीति में खासी हलचल पैदा की थी।