![रिपोर्टः अखलाक के घर से बीफ मिलने का दावा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/138d0cda88e8a564548d09c85733127e.jpg)
रिपोर्टः अखलाक के घर से बीफ मिलने का दावा
पूरे देश को हिला देने वाले नोएडा के दादरी कांड में एक नया खुलासा हुआ है। जिस मांस को लेकर दादरी के बिसाहड़ा गांव में पचास वर्षीय अखलाक की हत्या और उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था अब उसी मांस को लेकर मथुरा लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच सामने आया है।