08 July 2016
पेस और हिंगिस के बाहर होने से विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त
वाटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। पेस और हिंगिस के लिये यह हार इसलिये भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ खेल रही थी जिन्हें पहले दो दौर में वाकओवर मिला था। पेस और हिंगिस ने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और इस साल फ्रेंच ओपन जीता था। वाटसन और कोंटिनेन को पहले दौर में लुईसा चिरिको और डेनिस कुंडला के खिलाफ और दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेसनीना के खिलाफ वाकओवर मिला था।