Advertisement
07 July 2020

भारत के बाद अमेरिका भी चीनी ऐप्स पर लगा सकता है प्रतिबंध, विदेश मंत्री बोले- इस पर गंभीरता से सोच रहे

AP

भारत में चीन के अधिकांश मोबाइल ऐप्स पर लगए गए प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका भी बैन लगाने की तैयारी में है। यूएस के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि टिकटॉक समेत चीनी सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है। सोमवार को अमेरिका के न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में माइक पोम्पिओ ने कहा कि इसे हम गंभीरता से ले रहे हैं। दिए इंटरव्यू में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, "लोगों के मोबाइल में चीनी ऐप्स के संबंध में मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि अमेरिका ये कदम उठाएगा। मैं राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रम्प) से आगे नहीं जाना चाहता हूं। लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हम देखते हुए कर रहे हैं। पोम्पेओ ने कहा कि "यदि आप अपनी निजी जानकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में देना चाहते हैं" तभी लोगों को ये ऐप डाउनलोड करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर रोक के बाद, मोदी ने वीबो अकाउंट डिलीट किया

ये भी पढ़ें: भारत में प्रतिबंध होने से टिक टॉक की मदर कंपनी बाइट डांस को 6 बिलियन डॉलर का हो सकता नुकसान: ग्लोबल टाइम्स

Advertisement

भारत ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें टिक टॉक, शेयर इट और यूसी ब्राउजर भी शामिल है। भारत के इस कदम का अमेरिका ने पिछले दिनों स्वागत किया था। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत सरकार द्वारा चीन के दर्जनों ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि यह फैसला भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा। ये बातें पोम्पेओ ने विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कही थी।

ये भी पढ़ें: भारत में ऐप्स बैन से चीन के महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल सिल्क रूट’ को लग सकता है झटका

ये भी पढ़ें: भारत में चीनी ऐप बैन होने पर चीन ने कहा, 'बेहद चिंतित, स्थिति की कर रहे हैं पुष्टि'

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: After India, US Looking, Banning TikTok, Other Chinese Apps, भारत, अमेरिका, चीन, China news in Hindi, टिक टॉक, इंटरनेशनल खबर, माइक पोम्पिओ
OUTLOOK 07 July, 2020
Advertisement