Advertisement

पटना अस्पताल हत्याकांड: बंगाल के न्यू टाउन से पांच लोग गिरफ्तार

पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कोलकाता के पास ‘न्यू टाउन’ से कम...
पटना अस्पताल हत्याकांड: बंगाल के न्यू टाउन से पांच लोग गिरफ्तार

पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कोलकाता के पास ‘न्यू टाउन’ से कम से कम पांच लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद आरोपियों को ‘न्यू टाउन’ स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

हत्या के एक मामले का दोषी चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले का निवासी था और वह पैरोल पर जेल से बाहर था। पटना के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह बंदूकधारियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

इससे पहले बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में उपचाराधीन कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ तस्वीरें लगी थीं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरों में अपराधी बाइक पर सवार होकर हाथ में बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर शायद वारदात को अंजाम देने के बाद की है। 

घटना में संलिप्त मुख्य अपराधी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। वह पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तौसीफ ने अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए सुपारी दी थी। इसके अलावा तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।

वारदात में शामिल सभी हत्यारोपियों की पहचान कर ली गई थी। तौसीफ के अलावा आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह भी वारदात में शामिल थे। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद जानकारी दी थी।

 

 

 

 

 
 
 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad