Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान पांच विमान मार गिराए गए: ट्रंप का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया दावा किया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य...
भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान पांच विमान मार गिराए गए: ट्रंप का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया दावा किया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान “पांच विमान मार गिराए गए।’’

डोनाल्ड ट्रंप ने इसका दावा करते हुए कहा कि इस तनाव को व्यापार समझौते के जरिए समाप्त किया गया। वहीं, अब उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 5 फाइटर जेट हिट हुए थे, हालांकि भारत सरकार की ओर से इसको लेकर अबतक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

ट्रंप ने कहा,' दोनों देशों के बीच स्थिति गंभीर थी। परमाणु हथियारों से लैस देश एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। विमानों को निशाना बनाया जा रहा था। मुझे लगता है कि 5 विमान मार गिराए गए होंगे।'

ट्रंप का दावा है कि उन्होंने ट्रेड की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है, हालांकि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि भारत ने किसी भी तरह के तनाव में आकर युद्ध नहीं रोका बल्कि पाकिस्तान की अपील पर यह फैसला लिया।

ट्रंप ने कहा,' दोनों देशों के बीच स्थिति गंभीर थी, परमाणु हथियारों से लैस देश एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। विमानों को निशाना बनाया जा रहा था, मुझे लगता है कि 5 विमान मार गिराए गए होंगे।' ट्रंप का दावा है कि उन्होंने ट्रेड की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है, हालांकि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि भारत ने किसी भी तरह के तनाव में आकर युद्ध नहीं रोका बल्कि पाकिस्तान की अपील पर यह फैसला लिया।

<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Washington, D.C.: US President Donald Trump says, &quot;We stopped a lot of wars. And these were serious, India and Pakistan, that was going on. Planes were being shot out of there. I think five jets were shot down, actually. These are two serious nuclear countries, and they… <a href="https://t.co/MCFhW406cT">pic.twitter.com/MCFhW406cT</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1946357533213655463?ref_src=twsrc%5Etfw">July 18, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले सोमवार 14 जुलाई 2025 को कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के उस युद्ध को व्यापार के जरिए रुकवाया, जो परमाणु युद्ध में बदल सकता था। उन्होंने कहा,' भारत-पाकिस्तान जिस तरीके से आगे बढ़ रहे थे अगले एक सप्ताह के अंदर ही दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ जाता। हालात बेहद तेजी से खराब हो रहे थे और हमने व्यापार के जरिए ऐसा किया। मैंने कहा कि जब तक आप इस मुद्दे को सुलझा नहीं लेते, हम आपसे व्यापार के बारे में बात नहीं करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad