सन 1957 में एटलस श्रगड और सन 1943 में फाउंटेनहेड जैसे प्रसिद्ध उपन्यास लिखने वाली रूसी मूल की अमेरिकी लेखिका ने 20 साल की उम्र में 1934 में आइडियल को एक उपन्यास के रूप में लिखा था। पेंग्विन रैंडम हाउस के प्रकाशक के अनुसार रैंड ने सोचा था कि इस उपन्यास का विषय एक नाटक के रूप में बेहतर होगा और उपन्यास प्रकाशित करने के विचार को किनारे कर दिया था।
प्रकाशक ने आज एक अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘अब पहली बार आइडियल के दोनों रूप यानी नाटक और उपन्यास आयन रैंड के लाखों प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होंगे। इससे रैंड की रचनात्मक प्रक्रिया पर विचार करने का एक सुनहरा अवसर पाठकों को मिलेगा।’
सन 1957 में रेंड के प्रसिद्ध उपन्यास एटलस श्रगड प्रकाशित हुआ था। आइडियल यह उपन्यास खूबसूरत लेकिन सताई हुई अभिनेत्री गोंडा की कहानी बयां करता है। रैंड ने इस उपन्यास को एक नाटक के रूप में फिर से लिखा था, जिसका मंचन सन 1989 में किया गया था।
रूस में सन 1905 में जन्मी रैंड का पहला उपन्यास वी द लिविंग वर्ष 1936 में प्रकाशित हुआ था। न्यूयॉर्क में सन 1982 में रैंड का निधन हो गया था।