Advertisement

वृंदावन में स्वामी हरिदास संगीत समारोह

भाषा संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास की स्मृति में वृंदावन में आयोजित किया जाने वाला संगीत और नृत्य समारोह इस साल 20 और 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में हर साल की तरह इस साल भी कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।
वृंदावन में स्वामी हरिदास संगीत समारोह

स्वामी हरिदास संगीत समारोह समिति के सचिव आचार्य गोपी गोस्वामी ने बताया महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में शास्त्रीय संगीत के प्रति रुझान पैदा करना है, जिससे भारतीय संस्कृति की यह अमूल्य विधा अक्षुण्ण रहे।

उन्होंने बताया कि दो दिन के समारोह के पहले दिन पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली की पत्नी एवं प्रख्यात नृत्यांगना डोना गांगुली भी अपने समूह के साथ ओडिसी नृत्य का प्रदर्शन करेंगी।

इस दिन उनके अलावा पंडित अशोक पांडे तबला एवं पंडित भवानी शंकर की पखावज की जुगलबंदी होगी। ध्रुपद गायकी के प्रसिद्ध कलाकार अजय पोनकर स्वामी हरिदास के पद प्रस्तुत करेंगे।

अगले दिन 21 सितंम्बर को गायन-वादन के अलावा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ. कुमार विश्वास के साथ वसीम बरेलवी, मनवीर मधुर, डा. सरिता शर्मा एवं कुमार मनोज आदि कवि-कवयित्री शिरकत करेंगे।

गोस्वामी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे तथा दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाईक शामिल होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad