जल्द ही अनुपम खेर, मनोज जोशी, नीतीश भारद्वाज और सेंसर बोर्ड के सदस्य चंद्रप्रकाश द्विवेदी मिल कर नुक्कड़ नाटक शुरु करने के योजना बना रहे हैं। स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और संभवतः यह दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में शुरू होगा।
इनके अलावा उपन्यासकार सुदीप्तो और अद्वेता काला भी जुड़ रही हैं। नुक्कड़ नाटकों से जनता में मुद्दों के प्रति चेतना लाई जाएगी। इन नुक्कड़ नाटकों में सबसे पहले अवॉर्ड वापसी और असहिष्णुता पर एक व्यंग्य नाटक करने की योजना है। इसकी पहल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग कर रहे हैं।