जसपाल भट्टी हास्य को कटाक्ष के रूप में पेश करने के लिए जाने जाते थे। राजनीतिक गरमाहट के माहौल में उनकी कला के खासे चर्चे रहते थे। इसीलिए स्वर्गीय जसपाल भट्टी की याद में उनके जन्मदिन पर दो दिनों का कॉमेडी फेस्टिवल करवाया जा रहा है। इसे नाम भी सरदार ए आजम, जसपाल भट्टी कॉमेडी फेस्ट दिया गया है।
इस फेस्टिवल को उनकी पत्नी सविता भट्टी और चंडीगढ़ प्रशासन कर रहा है। 3 मार्च को ही जसपाल भट्टी पैदा हुए और इसी दिन से शुरू होगा यह दो दिवसीय फेस्टिवल। गौरतलब है कि जसपाल भट्टी का कार्यक्रम उल्टा-पुल्टा काफी मशहूर कार्यक्रम था।