बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली में स्थित घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोपी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गिरोह के दो सक्रिय सदस्य बुधवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की अपराध जांच इकाई से हुई मुठभेड़ में घायल हो गये।
बारह सितंबर को अज्ञात हमलावरों ने दिशा पाटनी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इस सिलसिले में बरेली कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।