पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत के बाद आज माचिस की कीमत भी दोगुनी हो गई है। लगभग 14 साल बाद माचिस के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने यानी 1 दिसंबर से माचिस के दाम 1 रुपए बढ़ जाएंगे। इसके बाद माचिस की कीमत दोगुनी यानी 2 रुपये हो जाएगी। यह फैसला ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया है।
आपको बता दें कि इस बैठक में पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधि शामिल थे। इन्होंने सर्वसम्मति से माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।
माचिस की बढ़ती हुई कीमतों के पीछे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि वजह बताई जा रही है। माचिस बनाने के लिए मुख्य रूप से लाल फास्फोरस, मोम, बॉक्स बोर्ड आदि की आवश्यकता होती है। इन सभी कच्चे माल की कीमतों में उछाल आया है। दरअसल, डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है। यही वजह है कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है।