Advertisement

पब्लिक से पूछकर ब्रांड एंबेसेडर चुनेंगे आनंद महिंद्रा

ट्विटर पर सबसे पहले सक्रिय हुए उद्योगपतियों में से एक आनंद महिंद्रा ने कंपनी से जुड़े विज्ञापन और ब्रांड एंबेसेडर चुनने के लिए लोगों की राय मांगी है।
पब्लिक से पूछकर ब्रांड एंबेसेडर चुनेंगे आनंद महिंद्रा

नई दिल्‍ली। देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कंपनी से जुड़े एक विज्ञापन को अंतिम रूप देने के लिए पब्लिक की राय मांगी है। राजनीति में भले ही जनता की राय लेकर फैसले लेने के दावों की हवा निकल चुकी है, लेकिन कारोबार जगत जनता की राय को बेहद गंभीरता से ले रहा है। खासतौर पर उपभोक्‍ता की पसंद-नापसंद से जुड़े मामलों को काफी अहमियत दी जाती है। अपने साहसी फैसलों में नेतृत्‍व क्षमता के बूते खास पहचान बनाने वाले आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से पूछा है कि महिंद्रा की मिनी एसयूवी TUV3oo के लिए किसे ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाए? इसी तरह उन्‍होंने MahindraXUV500 के विज्ञापन के बारे में भी लोगों की राय मांगी है। 

ट्विटर पर सबसे पहले सक्रिय होने वाले भारतीय उद्योगपतियों में शामिल आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है कि उन्‍हें MahindraXUV500 के विज्ञापन का प्रस्‍तावित साउंड ट्रैक पसंद नहीं आया। अब उनकी टीम ने उन्‍हें तीन विकल्‍प दिए हैं। विज्ञापन जारी होने से पहले ही तीनों साउंड ट्रैक के विकल्‍प लोगों के सामने रखते हुए आनंद महिंद्रा ने पूछा है, इनमें से कौन-सा साउंड ट्रैक बेहतर रहेगा। दरअसल ऑनलाइन मीडिया के जरिए ग्राहकों से जुड़ने के लिए कंपनियां नए-नए तरीके आजमाती रहती हैं। आनंद मंहिद्रा का पब्लिक से पूछकर विज्ञापन और ब्रांड एंबेसेडर तय करना भी प्रचार रणनीति का हिस्‍सा हो सकता है। इस तरह की तरकीब डिजाइन कॉम्‍पीटिशन और क्राउड सोर्सिंग के लिए इस्‍तेमाल की जाती रही हैं, लेकिन आनंद महिंद्रा इससे कई कदम आगे जाते हुए कंपनी से जुड़े विज्ञापनों को अपने आला अधिकारियों और विज्ञापन एजेंसी के दायरे से बाहर निकालकर जनता के बीच ले आए हैं।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad