दालों की आसमान छूती महंगाई के पीछे बड़े पैमाने पर जमाखोरी और कालाबाजारी का हाथ है। और इसके सबसे बड़े केंद्र के तौर पर सामने आया है महाराष्ट्र। केंद्र सरकार के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों में छापेमारी के दौरान महाराष्ट्र से करीब 23 हजार टन दाल पकड़ी गई है जबकि पूरे देश में 36 हजार टन दाल बरामद हुई है। यानी देश में अब तक जमाखोरों से पकड़े गए दाल के स्टॉक में से करीब 75 फीसदी योगदान महाराष्ट्र का है।
दालों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की कोशिश के तहत बुधवार को ठाणे में करीब 125 करोड़ रुपये कीमत की दाल जब्त की गई। ठाणे आयुक्तालय के जनसंपर्क अधिकारी गजानन कबदुले ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में श्री रायगढ़ इलाके में पांच गोदामों पर छापे डाले गए और वहां से तूअर, सफेद चना, उड़द और मसूर समेत भारी मात्रा में दालों का भंडार जब्त किया गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इन दालों की कीमत करीब 125 करोड़ रूपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि गोदामों को सील करने और उनके मालिकों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।