Advertisement

अर्थव्यवस्था में सुधार के कोई संकेत नहीं

औद्योगिक विकास दर में गिरावट से साफ है कि मेक इन इंडिया नहीं पकड़ रहा जोर
अर्थव्यवस्था में सुधार के कोई संकेत नहीं

देश की अर्थव्यवस्था की चक्का जाम ही चल रहा है। मेक इन इंडिया जैसे तमाम नारों का जमीन पर कोई सकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है औद्योगिक उत्पादन में 3.2 फीसदी की कमी आई और महंगाई दर में जबर्दस्त उछाल आया। दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 से बढ़कर 5.61 हो गया।

अर्थशास्त्री और खुद रिजर्व बैंक के गवनर रघु रामराजन भी पिछले कुछ समय से अर्थव्यवस्था में हो रही गिरावट पर चिंता व्यक्त कर रहे थे। औदयोगिक उत्पादन में गिरावट का सीधा अर्थ है कि जितना उत्पादन होना चाहिए था, वह नहीं हो रहा था। कैपिटल गुड्स और बिजली क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से यह मंदी दर्ज करी गई। औद्योगिक विकास दर पिछले चार सालों में यह सबसे कम रही। इसी तरह से महंगाई की दर में इजाफा भी इस बात का संकेत है कि जीवन यापन दिनो-दिन मुश्किल होता जा रहा है। केंद्र सरकार के लिए भी यह कड़ी चुनौती है कि किस तरह से अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर ले जाए।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad