देश में मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। पिछले आठ दिनों में ये सातवीं बार है, जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की हैं।
आज पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए दामों के साथ दिल्ली में पेट्रोल का आज का रेट 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 हो गई है। बता दें कि सात दिनों की वृद्धि से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आजज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं-
शहर....डीजल.......... पेट्रोल
दिल्ली ...91.47..... 100.21
मुंबई.....99.25.....115.04
कोलकाता....94.62... 109.68
चेन्नई........96..........105.94
बता दें कि 137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे तक बढ़ा दी गई थीं।