Advertisement

अगले हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज समेत पड़ रहे कई त्योहार

देश भर के बैंक अगले सप्ताह कुल 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिवाली, भाई दूज जैसे त्योहारों को देखते हुए...
अगले हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज समेत पड़ रहे कई त्योहार

देश भर के बैंक अगले सप्ताह कुल 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिवाली, भाई दूज जैसे त्योहारों को देखते हुए बैंकों का अवकाश रहेगा। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बैंकों में छुट्टी निर्धरित होती है। इसलिए, यदि आपके पास बैंक से संबंधित जरूरी काम हैं तो उन्हें जल्द ही निपटा लें। तो जानिए किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-

1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव/कुट को लेकर बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।

3 नवंबर: नरक चतुर्दशी के लिए बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।

4 नवंबर: दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/काली पूजा-अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता , लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम समेत देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

5 नवंबर: दिवाली (बाली प्रतिपदा)/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा के लिए बंद रहेंगे

6 नवंबर: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चकौबा - गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

सार्वजनिक अवकाश के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं, जबकि कुछ अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश और बैंक क्लोजिंग।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad