साल 2018 में अब तक के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के अस्थायी आंकड़े बताते हैं कि इस बार शुद्ध संग्रह 6.95 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के कलेक्शन के मुकाबले 19.3% अधिक है।
The provisional figures of Direct Tax collections up to January, 2018 show that net collections are at Rs.6.95 lakh crore which is 19.3% higher than the net collections for the corresponding period of last year. pic.twitter.com/A76kLSuDsP
— ANI (@ANI) February 9, 2018
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार ने आज जीएसटी के तहत पंजीकृत हुए करदाताओं की जानकारी दी। सरकार ने कहा कि देश भर में पिछले साल के आखिर तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कल कुल 99,25,220 करदाता पंजीकृत हुए जिनमें 35,15,928 नए करदाता शामिल हैं। लोकसभा में चंद्रकात खैरे के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘31 दिसंबर, 2017 की स्थिति के अनुसार जीएसटी के अंतर्गत 99,25,220 करदाता पंजीकृत हैं जिनमें पहले से मौजूद 64,09,292 करदाता शामिल हैं। 35,15,928 करदाताओं ने जीएसटी के तहत नया पंजीकरण कराया है।’’ मंत्री ने कहा कि दिसंबर, 2017 तक केंद्रीय जीएसटी के तहत 1,09,661.20 करोड़ और राज्य जीएसटी के तहत 1,67,730.71 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ।