Advertisement

वित्त मंत्री ने बजट में ‘भारत साझा पुरालेख निधान’ और ‘अमृत धरोहर’ योजना की घोषणा की, जानें इनके बारे में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि डिजिटल पुरालेख संग्रहालय में...
वित्त मंत्री ने बजट में ‘भारत साझा पुरालेख निधान’ और ‘अमृत धरोहर’ योजना की घोषणा की, जानें इनके बारे में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि डिजिटल पुरालेख संग्रहालय में एक लाख प्राचीन पुरालेखों के डिजिटलीकरण के साथ ‘भारत साझा पुरालेख निधान’ स्थापित किया जाएगा।

सीतारमण ने लोकसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए यह भी कहा कि अगले तीन साल में ‘अमृत धरोहर’ योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन के अधिक से अधिक उपयोग और जैव-विविधता को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत ने अनेक सतत विकास लक्ष्यों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों ने 2015 में टिकाऊ या सतत विकास के लिए 2030 तक के लक्ष्य निर्धारित किये थे।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘‘दलदली भूमि सतत जैव-विविधता के साथ महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र वाली होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसके बारे में बात की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय समुदाय दलदली भूमि के संरक्षण प्रयासों के लिए हमेशा आगे रहे हैं। सरकार अमृत धरोहर के माध्यम से उनके विशिष्ट संरक्षण मूल्यों को संवर्धित करेगी। इस योजना को अगले तीन साल में लागू किया जाएगा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad