Advertisement

वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7% रहा ग्रोथ रेट, चौथी तिमाही में GDP गिरकर 4.1 फीसदी रही

भारत की अर्थव्यवस्था में 2021-22 की चौथी तिमाही में गिरकर  4.1 प्रतिशत रही है, जिससे साल में बढ़कर 8.7 प्रतिशत...
वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7% रहा ग्रोथ रेट, चौथी तिमाही में GDP गिरकर 4.1 फीसदी रही

भारत की अर्थव्यवस्था में 2021-22 की चौथी तिमाही में गिरकर  4.1 प्रतिशत रही है, जिससे साल में बढ़कर 8.7 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही थी।

अनुमान जताया गया था कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी और रूस-यूक्रेन युद्ध के लंबा खिंचने के कारण मार्च तिमाही में जीडीपी सुस्त रह सकती है। इन दोनों कारणों का असर चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों में देखने को मिला है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 की इसी जनवरी-मार्च अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में 2021-22 में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2020-21 में 6.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

एनएसओ ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में 2021-22 के दौरान 8.9 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था। चीन ने 2022 के पहले तीन महीनों में 4.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की थी।

2021-22 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 4.1 प्रतिशत का विस्तार पिछले वित्त वर्ष में सबसे कम तिमाही वृद्धि है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में क्रमशः 20.1 प्रतिशत, 8.4 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

फरवरी में संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 8 - 8.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया था। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की वास्तविक जीडीपी 2020-21 में 135.58 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 147.36 लाख करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) वृद्धि 8.1 प्रतिशत थी, जबकि पिछले वर्ष में यह संकुचन 4.8 प्रतिशत थी।

वर्ष के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में जीवीए वृद्धि बढ़कर 9.9 प्रतिशत हो गई, जबकि पहले यह 0.6 प्रतिशत थी। खनन और निर्माण दोनों में जीवीए की वृद्धि 11.5 प्रतिशत थी। अर्थव्यवस्था के इन दो बड़े क्षेत्रों ने COVID-हिट 2020-21 में अनुबंध किया था। हालाँकि, कृषि क्षेत्र की वृद्धि वित्त वर्ष 2011 में 3.3 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत हो गई।

2021-22 के दौरान बिजली, गैस, पानी की आपूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवा खंड में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले वित्त वर्ष में इस खंड में 3.6 फीसदी की गिरावट आई थी। सेवा क्षेत्र में जीवीए वृद्धि - व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से संबंधित सेवाएं - 2021-22 के दौरान 11.1 प्रतिशत थी, जबकि पिछले वर्ष में यह 20.2 प्रतिशत थी। वित्तीय, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं में वर्ष में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पहले 2.2 प्रतिशत थी। लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं ने 2020-21 में (-)5.5 प्रतिशत के मुकाबले 12.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

साथ ही, 2021-22 में मौजूदा कीमतों पर नॉमिनल जीडीपी या जीडीपी का अनुमान 236.65 लाख करोड़ रुपये था, जबकि 2020-21 में 198.01 लाख करोड़ रुपये था, जो 19.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

 एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 के दौरान प्रति व्यक्ति आय (शुद्ध राष्ट्रीय आय के आधार पर) मौजूदा कीमतों पर 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष थी, जो 2020-21 में 1,26,855 से बढ़कर 18.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। हालांकि, स्थिर कीमतों पर, प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 91,481 रुपये है, जो वित्त वर्ष 2015 में 85,110 रुपये से 7.5 प्रतिशत अधिक है।  2021-22 में सकल अचल पूंजी निर्माण 47.84 लाख करोड़ रुपये अनुमानित था, जो पिछले वर्ष में 41.31 लाख करोड़ रुपये था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad